हाल ही में शुरू हुई केंद्र सरकार द्वारा अग्निपथ योजना का जहा विपक्ष जोर शोर से विरोध कर रहा है, वही देश के कुछ हिस्सों से आगजनि और सरकारी संपत्ति के साथ तोड़ फोड़ की खबरे भी आ रही है, कल बिहार के छपरा रेलवे स्टेशन पर कुछ रेल की बॉगी को आग के हवाले कर दिया था और देशव्यापी हो रहे विरोध ने रेलवे की रेल सेवा बाधित करदी है, आज भी काफी रेलो को या तोह चलाया ही नहीं गया या कुछ के गंतव्य स्थान से पहले ही ट्रैन को रोक दिया गया , आज यूनियन रेलवे मिनिस्टर श्री अश्विनी ने नौजवानो से अपील करते हुए कहा की रेलवे राष्ट्र एवं आपकी संपत्ति है किसी भी प्रकार का नुक्सान ना हो ये हम सबकी जिम्मेदारी है, उग्र प्रोटेस्ट ना करने और संपत्ति को नुक्सान ना पहुंचने की अपील की है I
भारतीय रेल हम सभी देशवासियों की सेवा के लिए बनी राष्ट्रीय संपत्ति है। मेरी सभी से अपील है कि रेल संपत्ति को नुकसान ना पहुँचाए। pic.twitter.com/vJLPSGE1cG
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) June 17, 2022