आजकल स्मार्टफोन ज़िन्दगी का एक ज़रूरी हिस्सा बन चूका है। कुछ लोगों के लिए तो इसके बिना जीवन शून्य है।स्मार्टफोन की कीमत भी अधिक होती है। फोन में हमारे फोटो, कुछ ज़रूरी कागजात, कुछ लोगों के बैंक डिटेल्स वगैरह सब कुछ होता है। लेकिन सोचिये अगर यही स्मार्टफोन गम हो जाये या चोरी हो जाये तो?
अगर आपका फोन चोरी हो गया तो सबसे पहले आप पुलिस में FIR दर्ज करवाएं ताकि अगर कोई इसका गलत इस्तेमाल करे, तो आप कानूनी पचड़ों से बच सकें। कई बार IMEI नंबर के माध्यम से भी चोरी हुए फ़ोन को ट्रैक किया जा सकता है।
अगर हम कुछ तरीके फॉलो करें तो गुम या चोरी हुए स्मार्टफोन का आसानी से पता लगा सकते हैं।
आज के समय में नेट पर ऐसी कई ऐप्स मौजूद हैं जैसे कि फाइंड माई डिवाइस ऐप जिसकी मदद से आसानी से गुम या चोरी हुए मोबाइल का पता लगाया जा सकता हैं। अगर स्मार्टफोन चोरी या गुम हो गया है तो सबसे पहले घर के किसी अन्य सदस्य के फोन में फाइंड माई डिवाइस ऐप को डाउनलोड कर लीजिए।
ऐप डाउनलोड हो जाने के बाद उसमें चोरी या गुम हुए स्मार्टफोन के जीमेल आईडी के साथ लॉगिन करें। जैसे ही आप जीमेल आईडी लॉगिन करेंगे तो आपके सामने फ़ोन ट्रैक करने का ऑप्शन दिखाई देगा। यह तभी कारगर है जब गुम हुए स्मार्टफोन का जीपीएस सिस्टम और मोबाइल ऑन हो। हालांकि, फोन स्विच ऑफ़ होने पर पर ट्रैक करना मुश्किल हो सकता है। लास्ट लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं।
दूसरा तरीका है कि आप किसी भी लैपटॉप में गूगल को ओपन करें। ओपन करने के बाद फाइंड माय फोन सर्च करें और उसे ओपन करें। ओपन करने के बाद चोरी हुए फ़ोन का ईमेल एड्रेस और पासवर्ड डालकर ओपन करें। ईमेल एड्रेस डालने के बाद आप फ़ोन को लोकेट कर सकते हैं। आप चाहें तो इस टिप्स को फॉलो करके फ़ोन को लॉक कर सकते हैं।