मुंबई के चर्चित क्रूज ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन को बड़ी राहत मिली है। NDPS कोर्ट में शुक्रवार को नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो ने आर्यन खान के खिलाफ चार्जशीट पेश की। दाखिल चार्जशीट में आर्यन खान का नाम शामिल नहीं था। आर्यन खान को कोर्ट से क्लीन चिट मिल गई है। आर्यन के खिलाफ ड्रग्स केस में कोई सबूत नहीं ।
पिछले साल 2 अक्टूबर को मुंबई के पास एक क्रूज पर नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो ने रेड की थी। जिसमें मौके से आर्यन खान को मिलाकर 6 लोगों को गिरफ्तार किए गए था। इस मामले में कुल 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। आर्यन खान को इस मामले में करीब तीन हफ्ते से ज्यादा दिन जेल में बंद रहना पड़ा था। जिसके बाद अलग अलग वक्त में सभी आरोपी जमानत पर बाहर आ गए थे। एक आरोपी फिलहाल जेल में ही है।
क्रूज ड्रग्स केस में चार्टशीट में आर्यन खान के अलावा 6 लोगों के खिलाफ सबूत नहीं मिले हैं। मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेंट को क्लीन चिट नहीं मिली है। दोनों ड्रग्स केस में आरोपी बताए गए हैं। जिनके खिलाफ सबूत नहीं मिले उनमें , साहु, आनंद, सुनील सेह, अरोड़ा शामिल .
क्रूज ड्रग्स केस में कुल 14 लोगों के खिलाफ केस चलाया जाएगा.