क्रिप्टो की दुनिआ में एथेरियम के नाम को किसी इंट्रोडक्शन की जरुरत नहीं है, क्रिप्टो इन्वेस्टर्स के लिए बिटकॉइन के बाद अगर कोई भरोसेमंद करेंसी है तोह उसका नाम “एथेरियम” ही है , हाला की गिरते हुए मार्केट में एथेरियम भी अपनी साख बचने की दौड़ में शामिल है, क्योंकी जब बिटकॉइन गिरता है तोह सारी करेंसी भी गिरना शुरू कर देती है क्रिप्टो की दुनिया में बिटकॉइन को गोल्ड स्टैण्डर्ड माना जाता है और सारा बाजार भी बिटकॉइन को ही फॉलो करता है , कभी 3.50 लाख से ऊपर पर गया एथेरियम अब 80,000 रुपये पर मिल रहा है, कई बड़े इन्वेस्टर्स का माना है की यही सही समय है खरीद कर रखने का हालाकी बिटकॉइन अपने सपोर्ट लेवल 20,000 डॉलर से निचे आ चूका है अब उसका अगला सपोर्ट लेवल 17,000 डॉलर है, अगर इस पर बिटकॉइन संभल गया तोह मार्किट में बहुत अच्छी बढ़त देखने को मिलेगी I
नोट : क्रिप्टो में वित्तीय जोखिम शामिल है कृपया अपने विवेक का इस्तेमाल करे , हमारी मीडिया हाउस किसी भी प्रकार से क्रिप्टो में इन्वेस्ट करने का सुझाव नहीं देती है