पंजाब में मंगलवार को 24 घंटे के दौरान एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। जबकि 247 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। राज्य की संक्रमण दर 1.90 प्रतिशत रिकॉर्ड की गई है।मोहाली सहित पांच जिलों में हालात ज्यादा खराब हो गए हैं। पंजाब की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले मोहाली में 62 और लुधियाना में 47 नए मरीज मिले हैं।
अप्रैल से अब तक 6505 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। अब तक 43 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। पंजाब के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मोहाली जिले में एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है। कुल मिले 247 नए कोरोना संक्रमितों में सबसे अधिक मोहाली और लुधियाना में नए मरीज मिले हैं। इनके अलावा पटियाला में 23, जालंधर में 18, बठिंडा में 11, अमृतसर में 10, फिरोजपुर, फतेहगढ़ साहिब, मानसा, पठानकोट में 8-8, फरीदकोट, संगरूर 7-7, एसबीएस नगर 6, बरनाला, रोपड़ 5-5, होशियारपुर, मुक्तसर 3-3, गुरदासपुर, कपूरथला 2-2 और चार अन्य जिलों में 1-1 नए संक्रमित मिले हैं।