किसी भी नौजवान के लिए देश की सेना की वर्दी मिलने से बड़ा सम्मान क्या हो सकता है। मैंने बचपन से ही नैवी में जाने का फैसला लिया था।कड़ी मेहनत और परिवार के सहयोग से आज मेरा सपना पूरा हुआ है। यह कहना है यूपीएससी की ओर से देश की प्रतिष्ठित नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) परीक्षा में सफल हुए कैंडिडेट निखिल जांगड़ा का।
चंडीगढ़ के सेक्टर-23 के रहने वाले निखिल ने पहले ही प्रयास में एनडीए की परीक्षा क्लीयर कर आल इंडिया 18वां रैंक हासिल किया है। रिजल्ट के बाद जांगड़ा और उसके परिवार को बधाइयों का दौर शुरू हो चुका है। दैनिक जागरण से विशेष बातचीत में निखिल ने बताया कि उनका चयन एनडीए में नैवी में हुआ है। एनडीए रिजल्ट में निखिल को आल इंडिया में 18वां रैंक मिला है। यह अपने आप में गर्व की बात है। एनडीए का रिजल्ट घोषित होने के बाद निखिल के घर पर लगातार लोग बधाई देने के लिए आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनकी सफलता में मां मुकेश देवी और पिता रणबीर सिंह और भाई नवजोत का विशेष योगदान रहा है।