‘वी केयर फार यू’ यह चंडीगढ़ पुलिस का स्लोगन है। पुलिस टीम ने अपने इस स्लोगन को सही साबित कर दिखाया है। पुलिस के इस काम से विभाग की वाहवाही हो रही है।
दरअसल चंडीगढ़ पुलिस ने गुजरात के एक कपल का बैग जोकि एक आटो में ही छूट गया था उसे 24 घंटे के भीतर ढूंढ निकला। बैग में गहने थे, जो कि सही सलामत कपल को सौंप दिए गए। इसके बाद दंपती ने चंडीगढ़ पुलिस की सराहना की और आभार भी व्यक्त किया है।
बता दें कि गुजरात के रहने वाले बली पटेल अपनी पत्नी सूरत के साथ 10 जून को हिमाचल प्रदेश के मनाली और शिमला घूमने के लिए आए थे। पहाड़ों में घूमने के बाद यह कपल वापस गुजरात जाने के लिए चंडीगढ़ पहुंचा था। 16 जून को यह कपल चंडीगढ़ पहुंचा और एक दिन चंडीगढ़ में घूमने के बाद 18 जून को इनकी चंडीगढ़ से ट्रेन थी। दोनों पति पत्नी कजहेड़ी के एक होटल में रुके थे।
18 जून को सुबह आटो से चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन जाने के लिए निकलने तो उनके पास ज्यादा सामान होने की वजह से उन्हें अलग-अलग दो आटो करने पड़े। दंपती दोनों आटो के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचा और आटो से सामान उतारकर ट्रेन पकड़ने के लिए प्लेटफार्म की तरफ बढ़ने लगे। लेकिन वह एक आटो से अपना एक बैग उतारना भूल गए। बैग में सामान के साथ सोने की ज्वेलरी थी, जिसकी कीमत साढ़े 5 लाख रुपये थी।
अभी ट्रेन छुटने में टाइम था, लेकिन जैसे ही कपल ने अपने बैग की गिनती की तो उन्हें याद आया कि एक बैग वह आटो में ही भूल गए हैं, लेकिन तब तक आटो चालक वहां से निकल गया था। इस पर उनकी टेंशन बढ़ गई और उन्होंने पुलिस को सूचित किया। इसके बाद मामले की सूचना मिलते ही एएसपी साउथ/वेस्ट मृदुल के सुपरविजन में एक पुलिस टीम बनाई गई। टीम ने आटो चालक को ढूंढने के लिए कमर कस ली और आखिरकार करीब 24 घंटे की कड़ी मेहनत रंग लाई और पुलिस टीम ने उस आटो को ढूंढ निकाला, जिसमें दंपती का गहनों वाला बैग था।