चंडीगढ़-मोहाली बार्डर पर स्थित ट्राईसिटी की सबसे बड़ी फर्नीचर मार्केट में बुधवार शाम को भीषण आग की घटना घटी थी। 13 दुकानों आग की चपेट में आई। यह कोई पहला मौका नहीं है कि सेक्टर-53 स्थित फर्नीचर मार्केट में आग लगी हो, इससे पहले भी मार्केट में कई बार आगजनी की घटना हो चुकी है।बीते कल 22 साल में 13वीं बार आग की घटना हुई है।
शहर की सबसे बड़ी फर्नीचर मार्केट में बार-बार फर्नीचर मार्केट में आग लगने का मामला गरमा गया है। मार्केट के दुकानदारों ने प्रशासन से एक बार फिर से मांग की है कि उन्हें दूसरी जगह पर शिफ्ट किया जाए। मार्केट एसोसिएशन ने सलाहकार धर्म पाल से मिलने का समय मांगा है।
फौजी फर्नीचर के संचालक कुलबीर सिंह का कहना है कि अब तक वह चार अलग अलग प्रशासकों से मिलकर यहां से मार्केट शिफ्ट करने की मांग कर चुके हैं वह कोई निशुल्क जमीन या दुकान नहीं मांग रहे हैं। रिजर्व प्राइस पर दुकानदारों का पुनार्वास किया जाए।
भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद और मेयर सरबजीत कौर भी फर्नीचर मार्केट एसोसिएशन के समर्थन में आए हैं। उनका मानना है कि प्रशासन को फर्नीचर मार्केट के दुकानदारों का पुनार्वास (दूसरी जगह शिफ्ट) किया जाए। बुधवार को यहां की 13 दुकानों पर आग लग गई थी। पुलिस और फायर विभाग नुकसान को केलकुलेट कर रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि नुकसान छह करोड़ से ज्यादा का है।
फर्नीचर मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश भंडारी का कहना है कि बार बार प्रशासन से दुकानों को दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग की जा रही है। रात को दुकानदार टेंशन में सोते हैं। कहीं रात को फोन आ जाए तो ऐसा लगता है कि दुकान में आग लग गई है।
बता दें कि सेक्टर-53 में फर्नीचर मार्केट 1986 से चल रही है। यह जंगल एरिया है जहां पर यह दुकानें बनी हुई हैं। सूचना मिलने पर मौके पर भाजपा और कांग्रेस के नेता भी घटना स्थल पर पहुंचे थे, हालांकि तब तक आग को बुझाया जा चुका था। दुकानदारों ने सांसद किरण खेर से भी हस्तक्षेप करने की मांग की है। जब भी आग लगती है उस समय प्रशासन हरकत में आता है, लेकिन बाद में भूल जाते हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद, महामंत्री रामवीर भट्टी ,मेयर सरबजीत कौर, पूर्व मेयर राजेश कालिया, पूर्व पार्षद जगतार सिंह जग्गा व देवेंदर सिंह बबला सहित कई नेता घटनास्थल पर पहुंचे थे। कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लक्की और वार्ड पर्षद जसबीर सिंह भी फर्नीचर मार्केट पहुंचे थे। नेता पीड़ित दुकानदारों से मिले और उनके साथ सहानुभूति जताई व आग से हुए नुकसान की जानकारी ली।
मौके से शहर की सांसद किरण खेर को भी घटना की जानकारी दी गई व मार्केट के प्रधान संजीव भंडारी से उनकी बात करवाई। सासंद ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि इस प्रकार की घटना दोबारा न हो ऐसे प्रबंध किए जाएंगे।
प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने कहा कि इस मार्केट में इस प्रकार की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। इनकी बार-बार पुनरावृत्ति ना हो इसको रोकने के लिए इन दुकानदारों को पक्की दुकानों में बसाया जाना चाहिए। उन्होंने प्रशासन से इस समस्या का स्थायी हल निकाला जाने के मकसद से उनका पुनर्वास किए जाने की मांग की। उन्होंने आश्वासन दिलाया कि अधिकारियों से बात करके तुरंत कोई पक्का हल निकला जाएगा।