मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के लिए गुरुद्वारा श्री नाडा साहिब में इकठ्ठे हुए हज़ारों किसानों की आज मुख्यमंत्री आवास की तरफ कूच करते हुए पंचकूला चंडीगढ़ बॉर्डर पर पुलिस के साथ धक्का मुक्की हो गयी और किसानों ने पुलिस बेरिकेडिंग को तोड़ दिया।
अपनी मांगो के लिए इकठ्ठा हुए किसानों ने मुख्यमंत्री आवास के घेराव का एलान किया था। किसानों की मुख्या मांगे हैं कि जिन किसानों की धान की फसल खराब हुई है उनको मुआवजा दिया जाये। इसके अलावा जिन किसानों के खेतों में जल भराव हो गया है और जिन लोगों के पशु लम्पी वाइरस की वजह से मर गए हैं उन किसानो को भी मुआवजा दिया जाये। जिन किसानों के पास शामलात जमीने पट्टे पर हैं उन किसानों को जमीन का पूरा हक़ दिया जाये।
किसानों के मार्च को देखते हुए पुलिस ने जगह जगह नाके लगाए हुए हैं। पंचकूला – चंडीगढ़ बॉर्डर पर भारी पुलिस बल की तैनाती है। धक्का मुक्की के बाद किसान वहीँ पर डेट हुए हैं और तनाव का माहौल है।
किसानों के मार्च के मद्देनज़र पुलिस ने उस मार्ग पर आने वाले सभी ट्रैफिक रुट्स को डाइवर्ट किया हुआ है जिससे सभी वैकल्पिक मार्गों पर भारी जाम लगे हुए हैं।