अभी तक अगर किसी रूस के नागरिक को यूक्रेन में ट्रेवल करना होता था तोह वो 90 दिनों तक बिना किसी वीसा ट्रेवल कर सकता था, लेकिन अब जबसे यूक्रेन-रूस की लड़ाई चल रही है, तब ये खबरे आ रही है की यूक्रेन के राष्ट्रपति जल्दी ही “वीसा फ्री ट्रेवल फॉर रशियन्स” को बंद करने का एलान कर सकते है , माना जा रहा है की 1 जुलाई से “वीसा फ्री ट्रेवल” की सुविधा बंद करदी जाएगी I
ज्ञात हो इसी साल की 24 फरवरी 2021 को रूस ने यूक्रेन पर अपनी सुरक्षा का हवाला देकर यूक्रेन पर जोर शोर से धावा बोला था जो अभी तक जारी है I