जब भी किसी शहर में प्रवेश करते हैं, तो उस शहर के एंट्री प्वाइंट पर वेलकम बोर्ड लगे होते हैं। वेलकम साइन बोर्ड को देखकर ही लोग शहर में सुविधाओं एवं हालातों का अनुमान लगा लेते हैं।इसी तरह मोहाली के नयागांव जो चंडीगढ़ के सटा हुआ है, वहां नगर काउंसिल की तरफ से स्वागत साइन बोर्ड तो लगाया गया है, लेकिन यह साइन बोर्ड नयागांव की सुविधाओं व हालातों की तरह जर्जर हो चुका है। इस वेलकम साइन बोर्ड से ही नयागांव की सुविधाओं का अनुमान लगाया जा सकता है।
खुड्डा लाहौरा पुल की तरफ से नयागांव आने वाली सड़क पर लगाया गया यह स्वागत साइन बोर्ड पूरी तरह टूट चुका है। यह साइन बोर्ड इस बात की गवाही दे रहा है कि यहां के लोग काउंसिल द्वारा दी गई मूलभूत सुविधाओं के अभाव में रहने के लिए मजबूर हैं। इस साइन बोर्ड को टूटे हुए कई महीने बीत चुके हैं, बावजूद किसी भी पार्षद एवं काउंसिल के अधिकारियों ने इसे ठीक करवाने की कोशिश तक नहीं की। इससे यह भी पता चलता है कि नयागांव नगर काउंसिल के अधिकारी व पार्षद जनता के प्रति कितनी जिम्मेदारी से काम कर रहे हैं।
सवाल यह भी उठता है कि जो नगर काउंसिल स्वागत साइन बोर्ड को ठीक नहीं कर सकती वह आम जनता को देने वाली मूलभूत सुविधाओं जैसे सड़कें, नालियां, साफ सफाई के काम को कैसे पूरा करती होगी।