गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में गैंगस्टर अंकित सेरसा और सचिन चौधरी को शुक्रवार को मेडिकल कराने के बाद पंजाब पुलिस ने मानसा की अदालत में पेश किया। गुरुवार को ही पंजाब पुलिस ने दिल्ली की अदालत से दोनों का ट्रांजिट रिमांड हासिल किया था।मानसा की अदालत ने दोनों आरोपियों को आठ दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
दोनों आरोपियों को फिर 23 जुलाई को अदालत में पेश किया जाएगा। इससे पहले भी मानसा में लॉरेंस बिश्नोई, जग्गू भगवानपुरिया व अन्य गैंगस्टरों को दिल्ली से लाकर पुलिस पूछताछ कर चुकी है। अब तक पूछताछ में पता लगा है कि गैंगस्टरों ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या में एके 47 के अलावा अन्य हथियारों का इस्तेमाल किया था। इस घटना को कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ ने कथित तौर पर अंजाम दिया है।
पुलिस को अब तक गैंगस्टरों से हथियारों की कोई भी बरामदगी नहीं हुई है। एसएसपी गौरव तूरा ने बताया कि पुलिस को सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में बहुत कुछ बरामदगी की आस है। गैंगस्टरों से पूछताछ के दौरान काफी कुछ पता लग सकता है। उन्होंने बताया कि अंकित सेरसा व सचिन चौधरी को 23 जुलाई को फिर अदालत में पेश किया जाएगा।