पंचकूला के सेक्टर 8 में तेज रफ़्तार कार और एक ऑटो में भीषण टक्कर हुई। सेक्टर 8-9 की डिवाइडिंग सड़क पर एक ऑटो चालक रोज़ की तरह ब्रेड सप्लाई करने के लिए जा रहा था तभी यवनिका लाइट पॉइंट की तरफ से आती हुई तेज रफ़्तार हौंडा सिटी कार ने ज़ोरदार टक्कर मार दी। एक्सीडेंट के बाद कार चालक कार वहीँ छोड़ कर फरार हो गया।
आसपास मौजूद लोगों ने ऑटो चालक को सेक्टर 6 में नागरिक हस्पताल में पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे चंडीगढ़ रेफेर कर दिया। चंडीगढ़ अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कहा की उस व्यक्ति के शरीर को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिवार को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार और ऑटो दोनों को कब्ज में ले लिया है और मामले की जांच जारी है।