टेलीकॉम ऑपरेटर Reliance Jio ने घोषणा की है कि वह दिसंबर 2023 के अंत तक पूरे देश में अपनी 5G सेवाओं को शुरू करने की योजना पर जोर शोर से काम कर रहा है। ज्ञात हो रिलायंस जिओ ने ही सबसे पहले भारत के विभिन्न शहरों में उपभोक्ताओं के लिए 5G सर्विस का बीटा परीक्षण कार्यक्रम शुरू किया था, और अब देश के विभिन्न हिस्सों में चरणबद्ध तरीके से रिलायंस जिओ अपनी सेवाएं शुरू कर रहा है।
Reliance Jio True 5G की शुरुआत दिल्ली एनसीआर, कोलकाता, मुंबई, बैंगलोर, वाराणसी, चेन्नई और हैदराबाद से हुई थी और अब यह अपनी सेवाओं का विस्तार कर रहा है। इसी कड़ी में रिलायंस जियो ने 28 दिसंबर को त्रिवेंद्रम, मैसूर, नासिक, औरंगाबाद और चंडीगढ़ ट्राईसिटी में 5जी सेवाएं से शुरू करने की घोषणा की है, जिसमें मोहाली, पंचकुला, जीरकपुर, खरड़ और डेराबस्सी शामिल हैं।
5G नेटवर्क की स्पीड 4G नेटवर्क के मुकाबले 10 गुना ज्यादा होने से उपभोक्ताओं को कई गीगाबिट्स प्रति सेकंड (जीबीपीएस) की डाउनलोडिंग और अपलोडिंग की सुविधा मिलेगी जिससे गेमिंग, आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस, वर्चुअल रियलिटी और अन्य सेवाएं बहुत ही कम समय में, बिना किसी विलम्ब के, अधिक विश्वनीयता के साथ उपलब्ध होंगी।
अगर आपका फ़ोन 5G समर्थित (compatible) है तो 5G सेवाओं को इस प्रकार एक्टिवेट कर सकते हैं :
1. सेटिंग्स खोलें
2. नेटवर्क और इंटरनेट पर जाएं
3. इसके बाद सिम चुनें
4. इसके बाद Preferred network type पर जाएं
5. 5G का विकल्प चुनें।