रचाकोंडा पुलिस को बहुत बड़ी कामयाबी मिली है , रचाकोंडा पुलिस की L B Nagar जोन पुलिस और बालापुर पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन में DRDO-RCI (Research Centre Imarat) रक्षा मंत्रालय भारत सरकार , में कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर जॉब कर रहे एक संविदा कर्मचारी को गिरफ्तार किया है , माना जा रहा है की गिरफ्तार व्यक्ति फेसबुक के माध्यम से किसी I.S.I महिला हैंडलर के कांटेक्ट में था और उसने RCI से जुडी कई एहम जानकारी साझा करी थी जिसकी पुख्ता जानकारी मिलने के बाद आज दोपहर 01:30 बजे त्रिवेणी नगर मीरपेट से गिरफ्तार कर लिया गया है गिरफ्तार किये हुए व्यक्ति ने ये भी बताया की उसने अपनी बैंक डिटेल भी उस संधिग्द महिला के साथ साझा करी थी , इस मामले को लेकर रचाकोंडा पुलिस ने एक प्रेस रिलीज़ भी जारी किया है जिसमे बताया गया है की गिरफ्तार किया गया व्यक्ति MBA किया हुआ है I
One contractual employee was #arrested by #SOT_LBNagar zone along with @BalapurPS Police, #Rachakonda for sharing the confidential information of #DRDL_RCI complex to a suspected #ISI female handler through #SocialMedia.@TelanganaDGP @TelanganaCOPs @hydcitypolice @cyberabadpolice pic.twitter.com/uYgJyt5rpo
— Rachakonda Police (@RachakondaCop) June 17, 2022