हर किसी की ख्वाइश होती है कि उसके घर की बालकानी से हरियाली दिखें। पहाड़ों के बीच से निकलता सूर्य दिखाई दे। शाम को ढलती शाम बालकानी में बैठकर चाय की चुस्की के साथ यादगार बन जाए।हालांकि हर किसी की यह ख्वाहिश पूरी कहां होती है। यह सपना पूरा करने वाले कुछ भाग्यशाली ही होते हैं। वह जो इस तरह के घर को अफोर्ड कर सकते हैं। अब सोचिए अगर चंडीगढ़ में ही आपको ऐसा घर मिल जाए। जहां हरियाली, पहाड़, लेक और खुला एरिया सब मिले तो कैसा होगा।
जी हां जनाब आपने बिल्कुल सही पढ़ा। यहां आपको चंडीगढ़ में ऐसे ही हाउसिंग प्रोजेक्ट की जानकारी दी जा रही है। यह प्रोजेक्ट किसी प्राइवेट बिल्डर का नहीं बल्कि चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड का होगा। चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के अच्छे दिन आने वाले हैं। लंबे अर्से के बाद सीएचबी की नई हाउसिंग स्कीम लांच होने जा रही है। आइटी पार्क में 16.6 एकड़ की साइट पर 728 फ्लैट की इस स्कीम को प्रशासक की मंजूरी मिल चुकी है। स्टेट वाइल्ड लाइफ बोर्ड की मीटिंग में भी इसको पर्यावरण संबंधी मंजूरी मिल चुकी है।