ठंड का प्रकोप बढ़ता देख हरियाणा सरकार ने हरियाणा के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है। हरियाणा प्रदेश के स्कूलों में 1 जनवरी से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा।
आज हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने इसकी घोषणा करते बताया कि उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। सुबह से ही घना कोहरा छाए रहने से हादसे की आशंका रहती है। ऐसे में स्कूलों के समय में पहले ही बदलाव किया जा चुका था, परन्तु ठंड को देखते हुए स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों और उनके अभिभावकों द्वारा छुट्टियों की मांग की जा रही थी। इसके अलावा जनवरी के प्रथम सप्ताह में पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना के कारण मैदानी इलाकों में ठण्ड का प्रकोप और बढ़ने की संभावना है, इसलिए सरकार ने 15 जनवरी तक स्कूल बंद करने का निर्णय लिया है।
कोरोना की आहट के बीच सरकार को स्थिति का आकलन करने और कोरोना से निपटने के लिए स्कूलों को दिशा निर्देश देने के लिए भी यह वक़्त महत्वपूर्ण रहेगा।