जून हो होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर इस बर चंडीगढ़ में विभिन्न जगहों पर योग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।21 जून को मनाए जाने वाले आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शहर में 74 जगहों पर कार्यक्रम होंगे। चंडीगढ़ प्रशासन ने इस बार योग दिवस को खास तौर पर मनाने के लिए अस्पतालों में मरीजों के साथ भी योग क्रियाएं करने का फैसला लिया है।
वहीं शहर के राक गार्डन में मुख्य योग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस प्रशासनिक कार्यक्रम में दो हजार प्रतिभागी शामिल होंगे। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम को राक गार्ड के फेज तीन में आयोजित किया जाएगा। इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का थीम योगा फार ह्यूमैनिटी रखा गया है। इन दो हजार प्रतिभागियों में अर्धसैनिक बल के जवान, योग शिक्षक और योग छात्र शामिल होंगे। कार्यक्रम का आयोजन आयुष विभाग सेक्टर-23 के गवर्नमेंट कालेज आफ योगा एजुकेशन एंड हेल्थ और शहर की अन्य योग संस्थाओं और एनजीओ द्वारा किया जा रहा है।
21 जून को सुबह 7 से 7:45 बजे तक अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम होगा। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का योग कार्यक्रम राक गार्डन में लगे एलसीडी स्क्रीन पर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के देशवासियों के लिए योग दिवस पर भाषण के साथ कार्यक्रम को शुरू किया जाएगा। डीसी विनय प्रताप सिंह ने बताया कि इसके अलावा शहर में 74 जगहों पर योग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इन 74 जगहों पर पांच हजार लोग भाग लेंगे।