दिल्ली के स्पेशल पुलिस कमिश्नर एचजीएस ढलीवाल ने शनिवार को पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की ताजा जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया गया है।इसके अलावा छह में से तीन शूटरों को भी पकड़ लिया गया है।
उन्होंने बताया कि गैंग में लॉजिस्टिक्स का काम संभालने वाले दो में से एक मुख्य आरोपी को भी पकड़ लिया गया है। इसके साथ ही इलाके के रेकी करके जानकारी देने वाले आरोपी को भी पुलिस ने पकड़ लिया है।