हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण की ओर से पानी के दाम में प्रस्तावित बढ़ोतरी का राज्य के विपक्षी नेताओं ने प्रबल विरोध किया है। प्राधिकरण ने पीने के पानी के दाम में पांच गुणा तक बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव दिया है।बढ़ी हुई दरें एक अगस्त से मान्य होंगी।
राज्य सरकार ने 2019 में भी पानी के दाम बढ़ाए थे, लेकिन विपक्ष के विरोध के चलते बढ़ी हुई दरों को वापस ले लिया गया था। प्राधिकरण ने पानी की दरों में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को सही करार दिया है, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस महासचिव व राज्यसभा सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला और इनेलो महासचिव अभय सिंह चौटाला ने बढ़ी हुई दरें तुरंत वापस लेने की मांग की है।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि 21 अगस्त को यमुनानगर में होने वाले ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम में पानी की बढ़ी हुई दरों का प्रबल विरोध होगा। इनेलो महासचिव अभय सिंह चौटाला ने कहा कि सरकार लोगों को सुविधाएं देने की बजाय उन पर आर्थिक बोझ डाल रही है।
कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि जहाँ एक तरफ केंद्र ने आटा दाल पर जीएसटी लगाई है तो दूसरी तरफ राज्य सरकार ने पानी के दाम बढ़ा दिए हैं। लोगों पर दोहरी मार पड़ रही है।
पूर्व विधानसभा स्पीकर अशोक अरोड़ा ने पानी के दामों में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को लागू नहीं करने का मुख्यमंत्री से आग्रह किया है।