चंडीगढ़ समेत मोहाली और पंचकूला (ट्राईसिटी) में कोरोना की रफ्तार थम नहीं रही है। तीनों शहर में रोजाना 150 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। वहीं मोहाली में कोरोना जानलेवा साबित हो रहा है।बीते एक हफ्ते में कोरोना से 5 लोगों की जान जा चुकी है।
वहीं चंडीगढ़ में बीते दो दिन में 100 से ज्यादा नए मरीज मिल चुके हैं। इस समय 491 एक्टिव मरीज हैं। 25 कोरोना संक्रमित मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। पीजीआइ में आठ मरीज, जीएमसीएच-32 में आठ इनमें से एक मरीज आइसीयू में भर्ती है और जीएमएसएच-16 में सात और एक का आइसीयू वार्ड में इलाज चल रहा है।
बीते 24 घंटे में 43 नए कोरोना पाजिटिव मिले हैं। इनमें 22 पुरुष और 21 महिलाएं शामिल हैं। पाजिटिविटी रेट 5.01 फीसद दर्ज किया गया है। बीते एक हफ्ते में रोजाना औसत 70 लोग संक्रमित पाए गए। राहत की बात यह है कि 98 मरीज ठीक भी हुए हैं। शहर में कोरोना से अबतक कुल 1165 लोगों की मौत हो चुकी है।
बता दें कि जून महीने में चंडीगढ़ में अबतक के सबसे ज्यादा कोरोना मरीज दर्ज किए गए थे। जून के पूरे महीने में 1414 कोरोना संक्रमित मिले थे। वहीं मई में कुल 379 मामले आए थे। राहत की बात यह है कि फरवरी के बाद से शहर में कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है।
मोहाली में शनिवार को 36 नए कोरोना पाजिटिव केस दर्ज किए गए हैं। इनमें 26 पुरुष व 10 महिलाएं शामिल हैं। वहीं एक मरीज की कोरोना से मौत भी हुई है। वह 52 वर्षीय महिला मरीज थी। डाक्टरों के अनुसार मरीज सन्नी एन्क्लेव की रहने वाली थी और बीमरी से ग्रस्त थी। मोहाली जिले में कोरोना एक्टिव केस 312 हो गए हैं। इनमें से 309 लोग होम आइसोलेट किए गए हैं। कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या अब 1155 हो गई है।