टेस्ला की भारत में एंट्री करने को लेकर लंबे समय से मीडिया और ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में चल रही बातें पर इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला के CEO एलोन मस्क ने संकेत दिया है कि वह भारत में टेस्ला मैन्युफैक्चरिंग प्लांट नहीं लगाएंगे. मस्क ने ट्वीट किया कि टेस्ला ऐसी किसी जगह पर प्रोडक्शन प्लांट शुरू नहीं करने वाली जहां उन्हें पहले कार बेचने और उनकी सर्विस उपलब्ध कराने की अनुमति ना हो।
ट्विटर पर एक शख्स ने मस्क की भारत में टेस्ला प्लांट लगाने की योजना पर सवाल उठाया। जिस पर मस्क ने जवाब दिया, “टेस्ला ऐसी किसी भी जगह मैन्युफैक्चरिंग प्लांट नहीं लगाएगी जहां हमें पहले से ही कारों को बेचने और सर्विस करने की इजाजत नहीं है।”
अमेरिकी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला लंबे समय से इंपोर्टेड वाहनों पर एक्साइज ड्यूटी कम करने की मांग कर रही है, इसे लेकर कंपनी ने ये हवाला दिया है कि भारत में लगने वाली एक्साइज ड्यूटी दुनिया में सबसे ज्यादा है.
ज्ञात हो पूर्व में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि एलन मस्क का भारत में वाहन बनाने के लिए स्वागत है, लेकिन अगर टेस्ला चीन में कारों का निर्माण करना और उन्हें भारत में बेचना चाहते हैं, तो यह “अच्छा प्रस्ताव” नहीं है। इसका बहुत आसान विकल्प है कि एलन मस्क भारत में टेस्ला कार बनाने के लिए तैयार हों। हमारे पास इस प्रकार की तकनीक है, इसकी वजह से इसकी कीमत कम हो सकती है। गडकरी ने आगे कहा, ‘एलन मस्क को मेरा सुझाव है कि भारत में उनका अच्छा बाजार है और भारत बहुत बड़ा है। यह दोनों के लिए फायदे की स्थिति होगी।
उन्होंने कहा कि भारत के पास सभी गुणवत्ता वाले ऑटोमोबाइल स्पेयर पार्ट्स उपलब्ध हैं। गडकरी ने कहा, ‘उनके लिए भारत में कार बनाना और बेचना आसान हो सकता है। उन्हें अच्छा लाभ होगा। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि पिछले कुछ वर्षों में, ई-वाहन क्षेत्र में भारत के बाजार में काफी वृद्धि हुई है।