हरियाणा को भाखड़ा बांध से नरवाना ब्रांच में तय हिस्से के चार हजार के बजाय 2400 क्यूसेक पानी ही मिल रहा है। यमुना से मिलने वाले पानी की यह कमी 40 फीसद तक है। बावजूद इसके हरियाणा दिल्ली को 1050 क्यूसेक पानी प्रतिदिन दे रहा है। इस 1050 क्यूसेक पानी में से 30 फीसद पानी दिल्ली जल बोर्ड के पुराने व खराब जलशोधन संयंत्रों और पुरानी पाइप लाइन के चलते व्यर्थ हो रहा है।
दिल्ली के आर्थिक सर्वेक्षण 2017-18 में इसका उल्लेख है। पानी की किल्लत के बावजूद इन आर्थिक सर्वेक्षण से दिल्ली सरकार सचेत नहीं हुई। मुख्यमंत्री मनोहर लाल का कहना है कि दिल्ली को वे दक्षिण हरियाणा के हिस्से का पानी नहीं दे सकते, इसलिए दिल्ली को अब जल समझौते से अतिरिक्त पानी के लिए कुछ प्रयास स्वयं भी करने होंगे।
हरियाणा दिल्ली को कुछ दिनों के लिए 100 क्यूसेक पानी अतिरिक्त देगा। दिल्ली में हो रही पानी की किल्लत को देखते हुए रविवार सुबह नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल से दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता और विधानसभा में विपक्ष के नेता रामबीर विधुड़ी ने मुलाकात की।
दोनों ने एक ज्ञापन के माध्यम से हरियाणा द्वारा नियमित पानी दिए जाने पर आभार जताया और दिल्लीवासियों की परेशानी के मद्देनजर इंसानियत के आधार पर 150 क्यूसेक पानी प्रतिदिन और देने का आग्रह किया। आदेश गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फिलहाल 100 क्यूसेक पानी अतिरिक्त देने के लिए अधिकारियों को आदेश कर दिया है।