मदर डेरी ने दिल्ली एनसीआर में मंगलवार से दूध की कीमतों में वृद्धि का एलान किया है। फुल क्रीम दूध 66 रुपये प्रति लीटर, टोंड दूध की कीमत 53 रुपये प्रति लीटर और डबल टोंड दूध की कीमत 47 रुपये हो गयी है। कंपनी ने गाये के दूध की कीमत में कोई वृद्धि नही की है। कंपनी ने कहा की दूध की कीमतों में वृद्धि पशु पालकों से दूध खरीदने की कीमत बढ़ने की वजह से है। ज्ञात हो 2022 में कंपनी ने पांचवीं बार दूध की कीमत बढ़ाई है।

वीटा और वेरका, जो की दूध की कीमत के लिए अमूमन मदर डेरी का अनुसरण करते हैं, अपने दूध की कीमत बढ़ा सकते है।

Share.

Leave A Reply