दिल्ली से 9 पर्यटकों को लेकर जा रहे एक टेंपो ट्रैवलर (Tempo Traveler) में हिमाचल प्रदेश के मनाली (Manali) में अचानक से आग लग गई। चालक और पर्यटकों के समय पर बाहर निकलने के कारण किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। टेंपो के इंजन में भड़की आग ने देखते ही देखते पूरे टेंपो को अपनी चपेट में ले लिया।
जानकारी के अनुसार टेंपो ट्रैवलर में पर्यटक घूमने के लिए बशिष्ट की ओर गए थे और शाम को जब वह मनाली की ओर लौट रहे थे तो इंजन में शॉट सर्किट की वजह से आग लगी। चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए सबसे पहले पर्यटकों को बाहर निकाला। उसके बाद वाहन में मौजूद अग्निशामक यंत्र से आग बुझाने के प्रयास किए, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
आग की इस घटना में वाहन का करीब 5 लाख का नुकसान हुआ है। वहीं पर्यटकों की नकदी और आईफोन जलकर राख हो गए। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का काम शुरू कर दिया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका लेकिन तब तक वाहन को भारी नुकसान पहुंच चुका था।