अग्निपथ योजना के शुरू होते ही उसमे एक बदलाव लाया गया है जहा पहले इस योजना में अधिकतम प्रवेश आयु 21 वर्ष थी अब उसको बढ़ा कर 23 वर्ष करदी गई है, लेकिन ये सिर्फ इस बार के लिए किया गया है इसके पीछे ये तर्क है की पिछले 2 वर्षो से सेना के सभी अंगो में कोरोना की वजह से भर्ती बंद थी, जिसकी वजह से कुछ नवयुवक आयु सीमा से बहार हो गए है, अतः उनके हितो को ध्यान में रखते हुए आज इसमें पहला बदलाव किया गया है, वही विपक्ष ने कल भी केंद्र सरकार को इस योजना पर घेरते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करी थी जिसमे श्री अजय माकन , श्री सचिन पायलट एवं पूर्व गृह मंत्री श्री पी चिदंबरम , श्री पवन खेरा भी मौजूद थे I
वही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने किये हुए आयु सीमा बदलाव का स्वागत किया है और कहा की इससे युवाओ में आशा एवं उत्साह का संचार होगा I
आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में 'अग्निपथ योजना-2022' के लिए अधिकतम प्रवेश आयु को 21 वर्ष से बढ़ाकर 23 वर्ष करने का निर्णय अभिनंदनीय है।
असंख्य युवाओं में आशा व उत्साह का संचार करती इस सौगात के लिए प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार: #UPCM @myogiadityanath pic.twitter.com/p9zsR7E6SR
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) June 17, 2022