अग्निपथ योजना : आजसे शुरू हुई “अग्निपथ वायु” की रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया , आज 24 जून से 5 जुलाई तक आप अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है , जिसके लिए एग्जाम की तारिको का भी ऐलान हो गया है , सभी अभ्यार्थी ये जान ले की पूरी चयन प्रक्रिया दो फेज में होएगी , अभी फेज वन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो गया है , दोनों फेज से गुजरने के बाद सभी सफल अभ्यार्थीयो को कॉल लेटर 11 दिसंबर से मिलने शुरू हो जायेंगे और अग्निपथ वायु कोर्स 30 दिसंबर से शुरू हो जायेगा I

 

Share.

Leave A Reply