आज सुबह की पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) की 10 बजे की बुलेटिन में बताया गया है की आज 348 का परिचालन रद्द किया गया है और साथ ही साथ 3 ट्रेनों का आंशिक समापन किया गया है (मतलब की गंतव्य स्थान से पहले की ट्रैन यात्रा को रोक देना ), और 12 ट्रैन को पुननिर्धारिक किया गया है ,I
हमने आपको कल ही बताया था की दानापुर रेल डिवीज़न को अभी तक 200 करोड़ का नुक्सान हो चूका है , आज भी बहुत से संगठन द्वारा भारत बंद का ऐलान किया हुआ है, जिसकी वजह से दिल्ली गुरगाँव एक्सप्रेसवे पर पुलिस चेकिंग की वजह से ट्रैफिक जाम भी लगा हुआ है