महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन श्री आनंद महिंद्रा जी ने आज ट्वीट करते हुए कहा की महिंद्रा ग्रुप अग्निपथ योजना के तहत चार साल के बाद वापस आये अग्निवीरो को , जो ट्रेंड और काबिल होंगे उनको महिंद्रा ग्रुप अपनी सेवा में लेगा , अतः उन्होने हो रहे विरोध प्रदर्शन पर भी दुख जताया है, उनका मांनना है की अग्निवीरो को के लिए बहुत बड़ी उपलब्धता है उनके रोजगार को लेकर कॉर्पोरेट सेक्टर में , वो स्वागत करते है ऐसे अग्निवीरो का जो अग्निपथ योजना के बाद शारीरिक ट्रेनिंग , टीमवर्क , लीडरशिप जैसी स्किल्स के साथ होंगे, और उन्होंने इस पर भी जोर दिया की ऐसे अग्निवीर इंडस्ट्री के सभी मायनो के लिए खरे उतरेंगे जैसे इंडस्ट्री ऑपरेशन्स के लेकर सप्लाई चैन मैनेजमेंट तक जो की एक किसी भी इंडस्ट्री की रिड की हड्डी मानी जाती है I

Share.

Leave A Reply