अग्निपथ’ योजना को लेकर जहाँ देश के कई राज्यों में हिंसक विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं, वहीं सेना ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस में यह साफ़ कर दिया है कि इस योजना को वापस नहीं लिया जायेगा

आज एक साँझा प्रेस कांफ्रेंस में सेना के तीनो अंगो के प्रतिनिधियों ने कहा की अब सभी भर्तियां इसी योजना के जरिये होंग। उन्होंने यह भी बताया कि हमारे साथ वो ही ‘अग्निवीर’ में जुड़ सकता है जो किसी भी प्रदर्शन या तोड़फोड़ का हिस्सा नहीं रहा ह। फौज में पुलिस वेरिफिकेशन के बिना कोई नहीं आ सकत। इसलिए प्रदर्शन कर रहे छात्रों से अनुरोध है कि अपना समय खराब न करे। अगर उनके खिलाफ कोई प्राथमिकी दर्ज की जाती है, तो वे सेना में शामिल नहीं हो सकत। उन्हें फॉर्म के हिस्से के रूप में यह लिखने के लिए कहा जाएगा कि वे आगजनी का हिस्सा नहीं थे, उनका पुलिस सत्यापन किया जाएग।

 

लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने कहा कि ‘अग्निवीर’ को सियाचिन और अन्य क्षेत्रों में वही भत्ता मिलेगा जो वर्तमान में सेवारत नियमित सैनिकों पर लागू होता ह। सेवा शर्तों में उनके साथ कोई भेदभाव नहीं होग। उन्होंने कहा कि ‘अग्निवीर’ भी हमारे जैसे कपड़े पहनेंगे, लंगर में साथ खाना खाएंग। साथ ही देश की सेवा में बलिदान देने वाले ‘अग्निवीरों’ को एक करोड़ रुपये का मुआवजा मिलेग।

वहीं, एयर मार्शल एसके झा ने कहा कि दिसंबर के अंत तक ‘अग्नवीर’ के पहले बैच को वायुसेना में शामिल कर लिया जाएगा और 30 दिसंबर से पहले बैच की ट्रेनिंग शुरू हो जाएग। उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना में 24 जून से ‘अग्निवीरों’ के पहले बैच को लेने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. यह एक ऑनलाइन सिस्टम ह। उसी के तहत उस पर रजिस्ट्रेशन शुरू होग। एक महीने बाद 24 जुलाई से फेज -1 ऑनलाइन परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी.

नौसेना के वाइस एडमिरल डीके त्रिपाठी ने कहा कि हमने अपनी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. 25 जून तक हमारा एडवरटाइजमेंट सूचना और प्रसारण मंत्रालय में पहुंच जाएगा. एक महीने के अंदर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. 21 नवंबर को हमारे पहले ‘अग्निवीर’ हमारे ट्रेनिंग संस्थान में रिपोर्ट करेंग। नौसेना में हम महिला ‘अग्निवीर’ भी ले रहे है। उसके लिए हमारी ट्रेनिंग में जो संशोधन करना है उसके लिए काम शुरू हो चुका ह। हमें 21 नवंबर का इंतजार है, मुझे आशा है कि महिला और पुरुष ‘अग्निवीर’ आईएनएस चिल्का पर रिपोर्ट करेंग।

लेफ्टिनेंट जनरल बंसी पोनप्पा ने कहा कि दिसंबर के पहले हफ्ते तक हमें 25,000 ‘अग्नवीर’ का पहला बैच मिलेगा और दूसरा बैच फरवरी 2023 के आसपास शामिल किया जाएगा, जिससे यह 40,000 हो जाएग।

Share.

Leave A Reply