उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के विधायक आजम खान तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें बीती रात सीने में दर्द और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने कई प्रकार की जांचें कराई हैं।

27 महीने बाद सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने पर सीतापुर जेल से बाहर आए आजम खान की तबीयत शनिवार देर रात खराब हो गई। इसके बाद उनके परिवार के सदस्यों ने उन्हें दिल्ली लाया। बताया जा रहा है कि आजम खान जेल से आने के बाद कई तरह की बीमारियों से जूझ रहे हैं। कोरोना होने के बाद से उनकी तबियत कई बार खराब हो चुकी है। आजम खान की तबीयत खराब होने के बाद उनके समर्थक चिंतित हो गए हैं।

Share.

Leave A Reply