बीजेपी नेताओं द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान मामले के बाद देश में कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हुए और कई शहरों में हिंसा हुयी थी। उत्तर प्रदेश के भी कई शहरों में बड़े स्तर पर विरोध हुए और इन प्रदर्शनों के दौरान हिंसा और पत्थरबाजी हुई। प्रयागराज पुलिस ने वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया के नेता जावेद मोहम्मद नामक व्यक्ति को इन प्रदर्शनों का मुख्या साजिशकर्ता बताया है। प्रयागराज प्रशासन ने जावेद मोहम्मद के घर को नक्शा पास न करवाने कि वजह से गैर कानूनी बतात हुए बुलडोजर से ढहा दिया।

पुलिस का दावा है कि घर तोड़े जाने से पहले जावेद को नोटिस जारी किया गया था जिसमे उन्हें अनधिकृत बिल्डिंग को अपने आप ढाहने या १० जून तक बिल्ड़िंग खली करने के लिए कहा गया था। वहीं जावेद के वकीलों का कहना है कि सरकार ने इस मामले में नियमों का पालन नहीं किया है और जावेद के घर को तोडा तोड़ा जाना अवैध है।

कई राजनीतिक नेताओं और बुद्धिजीवियों ने भी यूपी सरकार के इस कदम की तीखी आलोचना करते हुए इसे असंवैधानिक बताया है।

सोमवार को यू पी सी ऍम ऑफिस के ट्वीटर हैंडल के द्वारा सी ऍम श्री योगी आदित्यनाथ जी ने साफ़-साफ़ शब्दों में माफिया एवं पेशवर अपराधियों को बता दिया है कि उनकी सरकार ये बुलडोज़र की कार्रवाई सभी माफिया के विरुद्ध जारी रखेगी। साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों को इस बात को सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि किसी भी गरीब के घर पर बुलडोजर न चले

Share.

Leave A Reply