ग्लोबल वार्मिंग को लेकर पूरी दुनिया में बात हो रही है. एक्सपर्ट्स लगातार चेतावनी दे रहे हैं. कई देश इस पर गंभीरता से काम कर रहे हैं. भारत ने भी वैश्विक पटल पर इस मुद्दे को उठाया और जमीन पर इसके लिए लगातार काम हो रहे हैं. इन सबके बीच चंडीगढ़ में तैनात एक कांस्टेबल मिसाल के रूप में सामने आए हैं. उन्होंने दिखाया कि कैसे हर एक इंसान पर्यावरण के लिए बेहतर कर सकता है. उन्होंने चंडीगढ़ जैसी हरियाली अपने गांव में लाने की ठानी और अपनी मेहनत से हरियाणा के चार जिलों में लगभग डेढ़ लाख पौधे लगा दिए. खास बात है कि इसके लिए उन्होंने किसी से आर्थिक मदद नहीं ली.

देवेंद्र सूरा, हरियाणा के सोनीपत की ग्राम पंचायत जागसी के निवासी हैं. 2011 में उनका चयन चंडीगढ़ पुलिस में हुआ. चंडीगढ़ में उनकी पोस्टिंग एक टर्निग-पॉइंट साबित हुई. चंडीगढ़ की हरियाली और खूबसूरती उनके जीवन में एक अलग बदलाव लायी. उन्होंने अपने गांव और जिले को हरित प्रदेश बनाने का प्रण कर लिया. इसकी शुरुआत उन्होंने 2012 में की. शुरुआत में राहें उनके लिए इतनी आसान नहीं थीं. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. धीरे-धीरे उनकी मुहिम रंग लायी और उनके साथ गांव के युवा भी शामिल होने लगे. नए शामिल युवा श्रमदान करने लगे जिससे उनकी मुहिम को नई उम्मीद और रास्ता मिला.

Share.

Leave A Reply