चंडीगढ़ की मॉडर्न बुड़ैल जेल में गुरुवार दोपहर को धमाके की सूचना के बाद जेल और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। घटना करीब दोपहर 12 बजे की बताई जा रही है, जिसके बाद बम स्कायड, आप्रेशन सैल व फायर ब्रिगेड की टीमें भी मौके पर पहुंच गई।घटना की सूचना मिलने के बाद कई आला पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हुए थे। बताया जा रहा है कि आज दोपहर 12 बजे के करीब जेल में जबरदस्त धमाका हुआ, जिसके बाद जेल के सायरन बजने से जेल प्रशासन व पुलिस में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन इसके बाद पता चला कि जेल के पीछे 23 अप्रैल को आरडीएक्स मिलने और बीते दिनों मोहाली में पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस मुख्यालय में हुई विस्फोट की घटना के चलते सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए यह मॉक ड्रिल की गई है। क्राइम सैल व आप्रेशन सैल की टीमें भी मौके पर पहुंची हुई थी। वहीं चंडीगढ़ के पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे हुए थे। जेल की सुरक्षा को लेकर जेल प्रशासन की तरफ से सीआरपीएफ के साथ सर्च किया गया।
पुलिस का कहना है कि यह एक माक ड्रिल थी। अधिकारियों द्वारा जेल की चैकिंग की जानी थी, इसलिए वहां पर कई ब्रांच से अधिकारी पहुंचे हुए थे। बता दें कि बुड़ैल जेल जो पहले से काफी प्रसिद्ध है। यहां पर काफी ज्यादा गैंगस्टर बंद हैं। अतः जेल की सुरक्षा को लेकर इस तरह की माक ड्रिल की गई है।