पंजाब पुलिस को सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल जिन शूटर्स की तलाश कर रही थी उन में से तीन को दिल्ली पुलिस ने पकड़ लिया है।दिल्ली पुलिस की ओर से जिन शूटर्स को पकड़ा गया है। पंजाब पुलिस के अधिकारी प्रोडंक्शन वारंट पर उन्हें लाकर पूछताछ करने की बात कह रहे हैं। दूसरी ओर, बताया जाता है कि गैंगस्‍टर लारेंस बिश्‍नोई ने कनाडा में रह रहे अपने गुर्गे गोल्‍डी बराड़ का सही ठिकाना बता‍ दिया है। लारेंस बिश्‍नोई की रिमांड पूरी हो रही है और पुलिस इसे बढ़ाने का कोर्ट से अनुरोध करेगी।

 

लारेंस बिश्‍नोई की रिमांड आज पूरी, पुलिस इसे बढ़ाने का कोर्ट से करेगी अनुरोध

 

बता दें कि बीती 29 मई को सिद्धू मूसेवाला की मानसा में गाेलियां मार कर हत्या कर दी गई थी। मूसेवाला की त्त्हहत्‍याकी जिम्‍मेदारी गाेल्‍डी बराड़ ने ली थी। मूसेवाला की हत्‍या के मामले में दिल्ली पुलिस पंजाब पुलिस से ज्यादा सक्रिय भूमिका अदा कर रही है। सिद्धू पर गोलियां चलाने वाले शूटर्स के स्कैच जारी करने से लेकर लारेंस से पूछताछ में दिल्ली पुलिस बाजी मार गई।

 

इस मामले में पंजाब पुलिस की ओर से लारेंस को दिल्ली से प्रोडंक्शन वारंट पर पंजाब लाकर पूछताछ कर रही है। पंजाब पुलिस का दावा है कि पूछताछ में लारेंस ने गोल्डी बराड का पता बता दिया है। गोल्डी के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी है। पुलिस अधिकारी उसको पंजाब लाने की बात कह रहे है।

 

पंजाब पुलिस ने अब तक इस मामले में 11 लोगों की गिरफ्तारियां की है। जिन में शूटर्स को गाड़ी देने वाला मनप्रीत भाऊ, गैंगस्टर मनप्रीत मन्ना, सराज मिंटू, प्रभदीप सिद्धू उर्फ पब्बी, मोनू डागर, पवन बिश्नोई, नसीब खान, संदीप केकड़ा शामिल है। इस मामले में जेलों में बंद गैंगस्टरों को प्रोडंक्शन वारंट पर लाकर भी पूछताछ की गई।

 

अभी तक जांच में यहीं कहा जा रहा है कि मूसेवाला की हत्या पिछले साल अगस्त माह में मोहाली में मारे गए युवा अकाली नेता विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या का बदला है। विक्की को मरवाने में सिद्धू मूसेवाला का हाथ था इस लिए उसका कत्ल किया गया। वहीं इस मामले में अब तक लारेंस से पूछताछ में यह भी सामने आया है कि वह पंजाब के कई गायकों से प्रोटक्शन मनी भी लेता है।

 

लारेंस पंजाब पुलिस के पास सात दिन के रिमांड पर है। इस हत्याकांड में मुख्य आरोपी लारेंस का रिमांड मंगलवार को खत्म होगा। जिसके बाद लारेंस को फिर से अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस अधिकारियों का कहना है लारेंस का कोर्ट से ओर रिमांड मांगा जाएगा क्योंकि अभी तक कई सवालों के जवाब लारेंस ने नहीं दिए है।

Share.

Leave A Reply