कल यानि 17 जुलाई 2022 को घग्गर नदी में छलांग लगाने वाले युवक, जिसकी तलाश पुलिस के साथ NDRF कि टीम भी कर रही थी, उसका नदी में से तैर कर निकलने का वीडियो वायरल हो रहा है।

कल यह युवक अपनी डेढ़ साल कि भतीजी के साथ 21 सेक्टर के नज़दीक घूमने के लिए घग्गर नदी पर आया था। बच्ची को कार में छोड़ कर यह व्यक्ति नदी में कूद गया था। लोगों ने जब इसे कूदते हुआ देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी और पुलिस और NDRF की टीमों ने देर रात तक उसको ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन उस युवक का कुछ पता नहीं चला।

आज सुबह से उस युवक का तैर कर नदी से बाहर निकलने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि वह युवक नदी में तैर कर दूसरी तरफ झाड़ियों में चला गया। पुलिस उस युवक कि तलाश कर रही है।

बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति अभी कुछ ही समय पहले नूज़ीलैण्ड से वापिस आया है। उसकी 2020 में मंगनी हो चुकी है परन्तु कोरोना कि वजह से शादी नहीं हो पायी थी। इससे यह व्यक्ति परेशान चल रहा था।

Share.

Leave A Reply