अलापुर पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में शनिवार देर रात चंडीगढ़ मार्का अंग्रेजी शराब की भारी खैप बरामद हुयी। संयुक्त टीम को ट्रक से शराब की 87 पेटी बरामद हुयी है, लेकिन तस्करों के तस्करी के नये पैंतरे को देख पुलिस टीम हैरत में पड़ गयी।

तस्करों ने ट्रक में तहखाने नुमा लोहे की रैक बना रखी थी। जिसके नीचे शराब को छुपाकर बिहार के लिये ले जाया जा रहा था। कार्रवाई के दौरान चालक समेत तस्कर भागने में कामयाब रहे। शराब की कीमत करीब 4.50 लाख रुपये आंकी गयी है।

एसपी सिटी प्रवीण सिंह चौहान ने बताया कि अलापुर इंस्पेक्टर एसके सिंह एवं आबकारी इंस्पेक्टर सीमा कुमार को शनिवार देर रात सूचना मिली कि कस्बे से एक ट्रक गुजरने वाला है। जिसमें भारी मात्रा में अवैध शराब भरी हुयी है। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए संदिग्ध वाहनों की चेकिंग शुरू की। इस दौरान पुलिस टीम को कस्बा में ककराला तिराहे पर एक ट्रक आते हुये दिखाई दिया। जो शाहजहांपुर की तरफ जा रहा था। पुलिस ने ट्रक के चालक को रोकने का इशारा किया, लेकिन चालक और उसमें सवार तस्कर मौके से भाग निकले। पुलिस ने तस्करों को पकड़ने के लिये खोजबीन की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ट्रक को लेकर थाने पहुंची, जहां उसकी तलाशी ली, लेकिन काफी देर तक कुछ दिखायी नहीं दिया। इसके बाद पुलिस टीम ने ट्रक के पीछे हिस्से को खंगालना शुरू किया। जहां उन्हें ट्रक में करीब दस इंच की रैक दिखायी दी। तस्करों ने ट्रक के अंदर लोहे के एंगल से तहखानानुमा रैक बना रखी थी। जिसके ऊपर लोहे की चादर चढ़ी हुयी थी। पुलिस टीम ने जब चादर हटायी तो सभी दंग रह गयी। रैक के अंदर भारी मात्रा में शराब की पेटियां भरी हुयी थी। गिनती करने पर 87 पेटी अवैध शराब बरामद हुयी।

हरियाणा के ट्रक में ले जायी रही थी शराब

पुलिस के मुताबिक, ट्रक हरियाणा नंबर पर रजिस्ट्रेड है। शराब का मार्का चंडीगढ़ है। जिसमें बोतल, हॉफ और पौव्वे की करीब 87 पेटी है। पुलिस ने ट्रक को सीज करते हुये अज्ञात चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस तस्करों की तलाश में जुट गयी है

Share.

Leave A Reply