चंडीगढ़ में लगातार नए कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। जून के पहले नौ दिनों में 158 नए मरीज मिल चुके हैं। इस समय शहर में 136 एक्टिव केस हैं। बीते 24 घंटे में 25 नए कोरोना मरीज मिले हैं।
इनमें नौ पुरुष और 16 महिलाएं शामिल हैं। बीते एक हफ्ते में रोजाना औसत 19 लोग संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमण दर भी बढ़कर 1.97 फीसद पहुंच गई है। 20 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। बीते 24 घंटे में 1268 लोगों का कोविड टेस्ट किया गया।

दो हफ्ते में देश भर में लगातार कोरोना संक्रमित मामले बढ़ते देख केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सचेत रहने के लिए कहा है। उन्होंने प्रशासनिक स्तर पर कोरोना संक्रमित मामलों की रोकथाम, नियंत्रण और नए मामलों का जल्द पता लगाने को लेकर लगातार किए जा रहे प्रयासों को जारी रखने के निर्देश दिए हैं। केंद्र स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने खासकर महाराष्ट्र, केरल, दिल्ली और कर्नाटक में संक्रमित मामलों की मौजूदा स्थिति देखते हुए ठोस कदम उठाने के लिए कहा है, साथ ही अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को इन राज्यों से आने वाले लोगों की कोविड टेस्टिंग और ट्रेसिंग को लेकर निर्देश दिए हैं।

बता दें दिल्ली से लगते पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी संक्रमित मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। चंडीगढ़ की अगर बात करें तो दो हफ्ते पहले शहर में मात्र 91 कोरोना एक्टिव केस थे, जोकि बढ़कर 136 तक पहुंच गए हैं। एक मई को शहर में मात्र 71 कोरोना एक्टिव मरीज थे, जोकि एक महीने बाद करीब दोगुना हो चुके हैं। ऐसे में चंडीगढ़ प्रशासन को भी ठोस कदम उठाने के लिए कहा गया है।

स्वास्थ्य सचिव यशपाल गर्ग ने कहा कि शहर में लगातार कोविड टेस्टिंग बढ़ाई जा रही है, रोजाना एक हजार से 1200 लोगों का कोविड टेस्ट किया जा रहा है। आने वाले दिनों में शहर में अलग-अलग जगहों पर दोबारा से मोबाइल टेस्टिंग वैन शुरू की जाएगी, जोकि मौके पर ही लोगों का कोविड सैंपल लेकर टेस्ट करेगी।

चंडीगढ़ में कोरोना की अब तक की स्थिति

चंडीगढ़ में अबतक 92,617 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग कुल 11,96,298 लोगों का कोविड टेस्ट कर चुका है। 11,01,932 लोगों की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 1,749 लोगों के कोविड सैंपल तकनीकी खामियों की वजह से खारिज कर दिए गए। 91,316 संक्रमित मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। कोरोना से कुल 1165 लोगों की मौत हो चुकी है।

Share.

Leave A Reply