नशे में धुत्त युवकों द्वारा शिवलिंग पर बीयर चढ़ाने वाले वीडियो के वायरल होने के बाद शिकायत चंडीगढ़ पुलिस को दी गई है। पुलिस ने एक युवक युवक की पहचान भी कर ली है।हालांकि अभी उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। चंडीगढ़ के आइटी पार्क थाना एरिया का यह वीडियो बताया जा रहा है। जहां दो युवक जिन्होंने हाथ में बीयर के कैन पकड़े हुए हैं और एक युवक नदी के किनारे शिवलिंग पर बियर चढ़ा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद मामला गरमाया हुआ है।

 

इस वीडियो के सामने आने के बाद चंडीगढ़ के एसएसपी कुलदीप सिंह चहल और आइटी पार्क थाना पुलिस को हिंदू परिषद सहित अन्य संगठन की तरफ से आरोपित युवकों के खिलाफ लिखित शिकायत दी गई है। मामले में दोनों आरोपित युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।

 

वही, मामला बढ़ता देख पुलिस विभाग के आला अधिकारियों के निर्देशानुसार आइटी पार्क थाना पुलिस ने दोनों आरोपित युवकों के खिलाफ डेली डायरी रिपोर्ट (डीडीआर) दर्ज कर ली। इसके साथ आइटी एक्ट का मामला बनने की वजह से मामले की जांच पुलिस की साइबर सेल की टीम कर रही है।

 

आइटी पार्क थाना प्रभारी रोहतास यादव के सुपरविजन में जांच के बाद वायरल वीडियो में दिख युवकों में से एक की पहचान मनीमाजरा स्थित इंदिरा कालोनी निवासी नरेश उर्फ कालिया के तौर पर हुई है। जबकि नरेश को जानने वाले कई लोगों ने अपने बयान में वीडियो में दिखने वाले दूसरे युवक को उसका दोस्त बताया है। हालांकि अभी तक दूसरे आरोपित की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस इस मामले में दोनों आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापामारी कर रही है।

Share.

Leave A Reply