चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी के पार्षद और एक ठेकेदार के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ता हुआ मारपीट तक पहुंच गया और दोनों के बीच जमकर लात घूंसे चले। मारपीट की यह घटना सारंगपुर कम्युनिटी सेंटर की है।जहां शनिवार पार्षद और फर्नीचर सप्लाई करने वाले ठेकेदार के बीच झड़प हो गई। इस झड़प में ठेकेदार के कपड़े तक फट गए और वह लहूलुहान हुआ है। उसे चोटें भी आई हैं।

 

फर्नीचर ठेकेदार प्रदीप बंसल का इंडस्ट्री एरिया में फर्नीचर का कारोबार है। ठेकेदार प्रदीप बंसल और स्थानीय वार्ड पार्षद रामचंद्र यादव उस समय बहस हो गई जब ठेकेदार पार्षद से मिलने के लिए कम्युनिटी सेंटर गया था। ठेकेदार प्रदीप ने आरोप लगाया है कि रामचंद्र यादव और उनके साथियों ने उनके साथ मारपीट की है। प्रदीप बंसल ने कम्युनिटी सेंटर में फर्नीचर की सप्लाई की थी। इस फर्नीचर की अभी तक उसे पेमेंट नहीं मिली है। इस सिलसिले में वह पार्षद से मिलने के लिए कम्युनिटी सेंटर गया था।

 

घटना के बाद ठेकेदार प्रदीप ने आप पार्षद रामचंद्र यादव के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं, वार्ड पार्षद रामचंद्र यादव ने भी ठेकेदार के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है। वहीं पुलिस ने ठेकेदार प्रदीप बंसल का सेक्टर 16 अस्पताल में मेडिकल भी करवाया।

 

सारंगपुर कम्युनिटी सेंटर में ठेकेदार और आप पार्षद के बीच झड़प की सूचना मिलने के बाद आप संयोजक प्रेम गर्ग भी मौके पर पहुंचे। प्रेम गर्ग का कहना है कि वार्ड पार्षद रामचंद्र यादव ने ठेकेदार प्रदीप बंसल को हाथ तक नहीं लगाया है। पार्षद ने ठेकेदार के साथ किसी तरह की मारपीट नहीं की है।

 

वार्ड पार्षद रामचंद्र यादव ने पुलिस को बताया कि फर्नीचर की पेमेंट का भुगतान नगर निगम के अधिकारियों की तरफ से किया जाना है, जबकि पार्षद का पेमेंट से कोई भी लेना देना नहीं है। वहीं सारंगपुर पुलिस ने ठेकेदार प्रदीप बंसल और पार्षद रामचंद्र यादव दोनों की क्रास शिकायत दर्ज कर ली है। थाना प्रभारी का कहना है कि दोनों की शिकायतें दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

चंडीगढ़ आम आदमी पार्टी के संयोजक प्रेम नगर का कहना है कि ठेकेदार ने मौके पर वार्ड पार्षद के साथ गाली गलौज भी की है। कम्युनिटी सेंटर में जिस समय ठेकेदार आया था उस समय वार्ड पार्षद को मिलने के लिए कुछ लोग भी आए थे।

Share.

Leave A Reply