जिला पुलिस की दिशा निर्देश अनुसार ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार को शहर में यातायात नियमों का उल्लंघना करने वाले वाहन चालकों के चालान काटे। इनमें बिना हेलमेट, दोपहिया वाहन व बिना दस्तावेज वाली गाड़ियों, ट्रिपल राइडिग तथा बुलेट मोटरसाइकिल के बिना सेलेंसर के चालान किए गए।साथ ही सड़क के किनारे वाहन खड़े करने वालों के भी चालान किए गए। इसके अलावा यातायात पुलिस ने आंबेडकर चौक तथा चंडीगढ़ चौक में गलत दिशा में वाहनों को चलाने वालों के ऊपर शिकंजा कसा। इन लोगों के चालान भी किए गए। ट्रैफिक पुलिस के इंचार्ज हरभजन दास ने बताया कि दोपहिया वाहनों के चालानों में बिना लाइसेंस के अधिकतर महिलाएं ही होती हैं।

इनके पास ड्राइविग लाइसेंस नहीं होता तथा यह महिलाएं वाहन चलाते समय हेलमेट भी नहीं पहनती। ट्रैफिक इंचार्ज ने युवा पीढ़ी हेलमेट अपने सिर के ऊपर लगाने के बजाय अपनी बाजू में टांग लेते हैं। अगर कोई पुलिस कर्मचारी दिख जाए तो हेलमेट सिर पर पहनते हैं, यह बहुत ही गलत है। ट्रैफिक इंचार्ज ने बताया कि शनिवार को टीम ने 5000 रुपये कैश के 10 चालान किए गए।

आरटी ए के चालानों में चार चालान बिना हेलमेट, एक बुलेट मोटरसाइकिल के बिना सलेनसर, 5 चालान बिना नंबर प्लेट, दो चालान गलत पार्किंग और दो चालान गल्त दिशा मे वाहन चलाने वालों के किए गए। इंचार्ज ने बताया कि अकसर लोग शहर के आंबेडकर चौक तथा चंडीगढ़ चौक तथा फटी बस्ता चौक में लोग उलटी दिशा में वाहन चलाते हैं, जो कि खतरे से खाली नहीं होता। ट्रैफिक इंचार्ज हरभजन दास के साथ में एएसआई संजीव कुमार, एएसआई जगीर सिंह, एएसआई बलविदर सिंह, एएसआई जसविदर सिंह आदि मौजूद रहे।

Share.

Leave A Reply