पंजाब-हरियाणा में तीन दिन बाद 19 जुलाई को फिर से मानसून सक्रिय होगा। मौसम विभाग ने हरियाणा के तीन और पंजाब के पांच जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। कोई अप्रिय घटना न घटित हो इसको देखते हुए जिला प्रशासन को यलो अलर्ट पर रखा गया है।शुक्रवार को भी दोनों राज्यों में मानसून मेहरबान रहा। हरियाणा में सामान्य बारिश 5.6 एमएम के मुकाबले 126 तो पंजाब में 5.1 एमएम के मुकाबले 323 फीसदी अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई।

मौसम विभाग के अनुसार पंजाब के जिन जिलों के लिए चेतावनी जारी की गई है उनमें माझा के पठानकोट, दोआबा के होशियारपुर, नवांशहर और पूर्वी मालवा के रोपड़, मोहाली शामिल हैं। वहीं हरियाणा के उत्तरी जिलों में शामिल पंचकूला, अंबाला और यमुनानगर में भी भारी बारिश की आशंका को देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है। 16, 17 और 18 जुलाई को दोनों राज्यों के सभी जिलों में आंशिक बारिश की मौसम विभाग ने संभावना जताई है।

Share.

Leave A Reply