भारत मौसम विज्ञान विभाग (INDIA METEOROLOGICAL DEPARTMENT-IMD) से मानसून को लेकर अच्छी खबर आई है. आईएमडी के मुताबिक मानसून दक्षिणी-पश्चिमी मानसून गुजरात के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों पश्चिम बंगाल के गंगीय इलाकों के साथ ही झारखंड बिहार की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है.

इसके साथ ही अगले 2-3 दिनों के भीतर मानसून के पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़ ओडिशा के कुछ हिस्सों, पश्चिम बंगाल के गंगीय हिस्सों, झारखंड बिहार के कुछ हिस्सों में मानसून के आगे बढ़ने के लिए स्थितियां अनुकूल बनी रहेगी.

 

दिल्ली एनसीआर में आज हो सकती है बारिश

इसके साथ ही भारत मौसम विज्ञान विभाग (INDIA METEOROLOGICAL DEPARTMENT-IMD) ने कहा है कि अगले 3 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम के मैदानी इलाकों जैसे-पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ दिल्ली, उत्तर प्रदेश राजस्थान में भी छिटपुट बारिश की संभावना है. वहीं, मौसम विभाग ने सोमवार को हरियाणा, चंडीगढ़ पश्चिमी राजस्थान में कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना जताई है, जबकि 19 से 23 तारीख के बीच पश्चिम मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ विदर्भ में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है. आईएमडी के मुताबिक अगले 5 दिनों के दौरान केरल माहे, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, गुजरात क्षेत्र कोंकण गोवा में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की उम्मीद है.

Share.

Leave A Reply