पंचकूला के सेक्टर 2 में एक 80 वर्षीया बुज़ुर्ग ने दूसरी मंज़िल से कूद कर आत्महत्या कर ली। बुज़ुर्ग आर्मी से रिटायर्ड ब्रिगेडियर थे। बुज़ुर्ग का चंडीमंदिर आर्मी हस्पताल में इलाज़ चल रहा था। उनके बच्चे विदेश में रह रहे हैं। बताया जाता है कि बज़ुर्ग अवसाद में चल रहे थे। छत से कूदने पर वह बुरी तरह से घायल हो गए और उनको चंडीमंदिर अस्पताल में इलाज़ के लिए ले जाया गया। इलाज़ के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी और अस्पताल प्रशासन ने पंचकूला पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने उनका पोस्ट मार्टम करने के लिए शव को सेक्टर 6 स्थित अस्पताल में पहुंचा दिया है। बज़ुर्ग का नाम वरियाम सिंह बताया जाता है।

Share.

Leave A Reply