सेक्टर २० पंचकूला में स्थित गोपाल स्वीट्स द्वारा फंगस लगी इमरती बेचे जाने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को एक ग्राहक ने बनाया है। वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि गोपाल स्वीट्स में फंगस लगी मिठाई को तलकर और चाशनी में डुबोकर ग्राहकों को खिलाया जा रहा था। यह न सिर्फ गैरकानूनी है बल्कि ग्राहकों कि सेहत के साथ खिलवाड़ भी है।

ग्राहक कि शिकायत के आधार पर फ़ूड सेफ्टी विभाग की टीम द्वारा गोपाल स्वीट्स और अन्य खाने पीने की दुकानों से बुधवार को सैंपल लिए गए हैं। सभी सैंपलों को करनाल स्थित लेबोरेटरी में टेस्टिंग के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्यवाही होगी।

फ़ूड सेफ्टी अफसर डा गौरव शर्मा ने कहा कि विभाग ने गोपाल स्वीट्स से कई तरह कि मिठाई और बेकरी के सामान के सैंपल लिए हैं और इनको टेस्टिंग के लिए भेज दिया गया है। इसके अलावा दूकान में अन्य कई छोटी छोटी कमियां भी पायी गयी हैं जिनके बारे में दूकान के मैनेजर को चेतावनी दे दी गयी है। विभाग एक हफ्ते के बाद फिर से दूकान का निरिक्षण करेगा और उसके बाद इन पर भी कार्यवाही करेगा।

Share.

Leave A Reply