पंजाब के पटियाला में ऐतिहासिक श्री काली माता मंदिर की दीवार पर कुछ अज्ञात लोगों ने अलगाववादी पोस्टर लगा दिया। शुक्रवार सुबह इस संबंध में जानकारी मिलते ही तुरंत पुलिस ने पोस्टर वहां से हटवा दिया और जांच शुरू कर दी।
खबर लिखे जाने तक इस मामले में थाना कोतवाली पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था, जिसकी पुष्टि थाना प्रभारी सरबजीत सिंह चीमा ने की।
चीमा ने बताया कि यह करीब डेढ़ फुट का कपड़े का बना पोस्टर था। खास बात यह है कि 29 अप्रैल 2022 को श्री काली माता मंदिर के बाहर खालिस्तान विरोधी मार्च को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई थी। इसके बाद मंदिर के बाहर सुरक्षा प्रबंध और कड़े कर दिए गए थे। ऐसे में मंदिर की दीवार पर अलगाववादी पोस्टर लगाने से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लग रहा है।