पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक बार फिर हिन्दू मंदिर पर हमला कर तोड़ने की घटना सामने आई है। घटना श्री मारी माता मंदिर में घटी। सामने आई वीडियो में मूर्तियों में तोड़फोड़ हुई दिख रही है। बताया जा रहा कि करीब आधा दर्जन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, संजीव नामक हिंदू ने बताया कि बुधवार को 6 से 8 लोग मोटरसाइकल से इलाके में आए और मंदिर पर हमला किया।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि कराची के कोरंगी इलाके के श्री मारी माता मंदिर में बुधवार को देवी-देवताओं की मूर्तियों में तोड़फोड़ की गई। मंदिर कोरंगी थानाक्षेत्र के जे इलाके में स्थित है। सूचना के मुताबिक, जब पुलिस को घटना की सूचना मिली थी तो एक टीम मंदिर का मुआयना करने पहुंची थी। गया। घटना के बाद अल्पसंख्यक समुदाय के कई लोग जमा हो गए। पुलिस के मुताबिक, घटना की जांच की जा रही है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पाकिस्तान में हिंदुओं के धार्मिक स्थल अक्सर कट्टरपंथियों के निशाने पर रहते हैं। पिछले साल अक्टूबर में ऐसे ही एक ऐतिहासिक मंदिर को निशाना बनाया गया था। इससे पहले फरवरी माह में सिंध प्रांत के रोहरी में एक हिंदू को मुस्लिमों द्वारा न केवल लूटा गया था बल्कि उसमें तोड़फोड़ भी हुई थी। 2020 में नवरात्रि के दौरान अज्ञात बदमाशों ने हिंगलाज माता की मूर्ति के सिर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था और उनके वाहन का मुँह भी तोड़ दिया था।