चंडीगढ़ सेक्टर-9 स्थित हाउसिंग बोर्ड दफ्तर के सामने पार्किंग में बीयर पीने से मना करने पर एक युवती ने पुलिस मुलाजिम को थप्पड़ जड़ दिए। खुद को डॉक्टर बता रही युवती ने मुलाजिम के चेहरे पर कई बार नाखून मारे और वर्दी तक फाड़ डाली।सेक्टर-3 थाना पुलिस ने युवती के खिलाफ ड्यूटी में बाधा डालने, मारपीट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को आरोपी सेक्टर-10 निवासी प्रिया रणावत को जज के सामने पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। सूत्रों के अनुसार युवती के पिता सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारी हैं।

जानकारी के अनुसार सेक्टर-9 पुलिस बीट बॉक्स में तैनात एएसआई सुखवंत सिंह और सिपाही परमजीत सिंह गुरुवार रात करीब साढ़े 8 बजे गश्त कर रहे थे। उन्होंने देखा कि हाउसिंग बोर्ड दफ्तर के सामने पार्किंग में एक युवक और तीन युवतियां राजस्थान नंबर की अमेज कार पर बीयर रखकर पी रहे थे। सुखवंत सिंह और परमजीत ने उन्हें बीयर पीने से मना किया तो युवक और युवतियां बहस करने लगीं।

इसी बीच युवक और एक युवती पुलिसकर्मी से हाथापाई कर भाग निकले जबकि प्रिया रणावत और एक अन्य युवती मुलाजिमों के साथ बहस करने लगीं। पुलिस सूत्रों के अनुसार खुद को डॉक्टर बताने वाली प्रिया ने कहा कि 30 हजार सैलरी लेने वाले तुम्हारी औकात क्या है और परमजीत को थप्पड़ जड़ दिए। गाली गलौज करते नाखून मारने लगी और मुलाजिम की वर्दी फाड़ डाली।

इसी दौरान घटना का वीडियो बना रहे परमजीत का मोबाइल छीनकर युवती ने जमीन पर पटक दिया।पुलिस सूत्रों ने बताया कि युवती प्रिया रणावत अपना सिर गाड़ी में मारने लगी। जब युवती नहीं मानी तो उन्होंने महिला मुलाजिम को बुलाया और युवती को काबू किया। इसके साथ ही युवती की अमेज कार को पुलिस ने कब्जे में लिया। पुलिस ने प्रिया का जीएमएसएच-16 में मेडिकल करवाया। सिपाही परमजीत ने सेक्टर-3 थाना पुलिस को लिखित में शिकायत दी। इसके बाद प्रिया रणावत को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार प्रिया की मेडिकल रिपोर्ट आनी बाकी है।

Share.

Leave A Reply