पंजाब यूनिवर्सिटी में दो साल बाद छात्रों की ओर से बुधवार को ऑफलाइन सेमेस्टर परीक्षाएं दी गईं। कोरोना महामारी के कारण पिछले दो साल से पीयू की ओर से ऑनलाइन ही सेमेस्टर परीक्षाओं का आयोजन करवाया गया था। ऑफलाइन परीक्षाओं के लिए पीयू के विभागों और संबद्ध कॉलेजों में कुल 240 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। कई जगह पर छात्रों के केंद्र पर देरी से पहुंचने की सूचना मिली थी। पहले दिन नकल और नियमों को लेकर काफी सख्ती बरती गई।
पंजाब यूनिवर्सिटी की ओर से विभागों और संबद्ध 195 कॉलेजों के छात्रों की बुधवार से यूजी कोर्स की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। वहीं, पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स की परीक्षाएं 28 जून से शुरू होंगी। पहले दिन बुधवार को पीयू विभागों, चंडीगढ़ और पंजाब के कॉलेजों में बीए और बीएससी कोर्स की परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा सुबह साढ़े 9 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे और दोपहर ढ़ाई बजे से शाम साढ़े 5 बजे तक की दो पारियों में आयोजित की गई थी चूंकि दो साल बाद छात्र ऑफलाइन परीक्षाओं में बैठ रहे हैं इसलिए उनकी मदद के लिए प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए। पहले दिन एडमिट कार्ड जांच को लेकर भी सख्ती बरती गई। पीयू की ओर से नकल पर शिकंजा कसने के लिए फ्लाइंग टीमें गठित की गई हैं।