सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा है कि बीजेपी से अच्‍छा और बड़ा झूठ कोई नहीं बोल सकता, उससे बेहतर गुमराह भी कोई नहीं कर सकता। दरअसल वो उस बात पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें उनसे पूछा गया कि क्या उनकी पार्टी में बगावत है।

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर आज हो रही वोटिंग के बीच बीजेपी ने समाजवादी पार्टी विधायकों को लेकर एक बड़ा दावा किया है। पार्टी का कहना है कि सपा खेमे के कई विधायक उनके संपर्क में हैं। सूत्रों की मानें तो देर रात तक बीजेपी के बड़े नेताओं से मिलने विपक्षी दलों के कई विधायक आए थे।

अखिलेश का कहना था कि सभी को पता है कि ये किस कदर झूठ बोलने में यकीन रखते हैं। उनका कहना है कि बीजेपी दंगा करवाकर लोगों को आपस में उलझा रही है। चाहें कानपुर हो या फिर प्रयागराज। सभी जगहों पर दंगा बीजेपी और यूपी पुलिस ने करवाया है। पुलिस की दंगों की वजह से अच्छी कमाई हो रही है, क्योंकि इनकी आड़ में नाम दर्ज करने और काटने का काम करके पैसा बनाया जा रहा है।

उनका कहना था कि कन्नौज प्रकरण भी बीजेपी की देन है। उनकी ही पार्टी के लोगों ने मांस के टुकड़े फेंके। उनका कहना था कि ये लोग दूसरे समुदाय को निशाना बनाने के लिए ऐसा कर रहे हैं। बीजेपी लोगों को बांटकर देश पर हमेशा राज करने की फिराक में है।

Share.

Leave A Reply